शिवपुरी। जिले का देश भर में नाम रोशन करने वाले और फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान रखने वाले कोलारस नगर के रहने वाले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश सरैया का शिवपुरी वृद्धाश्रम में कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया. डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर राकेश सरैया द्वारा 80 के दशक में पहली फिल्म यातना बनाई थी. जिसमें मुख्य भूमिका में एक्टर शेखर सुमन और सुप्रिया पाठक सहित शिवपुरी जिले के कलाकार थे.
अजनबी सफर की स्क्रिप्ट लिख रहे थे राकेशः इसी फिल्म से डायरेक्टर राकेश सरैया का फिल्मी सफर शुरू हुआ था. इस फिल्म के सभी कलाकार शूटिंग के लिए शिवपुरी भी आए थे. राकेश सरैया ने मुंबई में रहकर फिल्म सावधान और जैकपॉट दो करोड़ सहित विदेशी फिल्मों में भी डायरेक्शन किया था. इसके साथ ही राकेश डॉक्यूमेंट्री लिखने का काम भी करते थे. फिलहाल राकेश शिवपुरी के वृद्धाश्रम रहकर अजनबी सफर की स्क्रिप्ट लिख रहे थे. राकेश सरैया के माता-पिता शिक्षक थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक जमाने में राकेश ने जिले में खूब सुर्खियां बटोरी थी. राकेश ने प्रेम विवाह किया था. फिल्मी दुनिया में राकेश को वो शोहरत हासिल नहीं हो सकी थी, जिसकी उम्मीद लगाकर राकेश ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म जगत में जब राकेश के सितारे नहीं जगमगाए तो उसके बाद उसकी पत्नी राकेश को छोड़कर शादी के कुछ वर्ष बाद ही चली गई थीं.