सीतापुर : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को आजम खान के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाजवादी पार्टी अपने सबसे वरिष्ठ नेता और संस्थापक सदस्य आजम खान के लिए न तो संघर्ष कर रही है और न ही मदद कर रही है. खान के मामले को लेकर यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात करने की बात कही. शिवपाल यादव आज सुबह सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने सीतापुर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई. शिवपाल ने गुरुवार को ऐलान किया था कि वह आजम खान से मुलाकात करेंगे. इस बीच, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा तथा सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अलग-अलग बयानों में कहा कि वे आजम खान से मिलने जाएंगे. सीतापुर जेल के बाहर पत्रकारों से शिवपाल ने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और वह उप्र विधानसभा में सबसे वरिष्ठ तथा 10वीं बार विधायक हैं. वह लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.
यादव ने कहा कि इतने बड़े कद के व्यक्ति की उनकी पार्टी (सपा) ने मदद नहीं की है. उन्होंने कहा कि आजम खान का मुद्दा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के नेतृत्व में लोकसभा में रखा जाना चाहिए था, जिनके प्रधानमंत्री के साथ अच्छे संबंध हैं और प्रधानमंत्री भी उन्हें महत्व देते हैं. यह पूछे जाने पर कि आजम उनके साथ हैं या अखिलेश के साथ, शिवपाल ने कहा कि वह आजम के साथ हैं और आजम उनके साथ हैं. आगे की रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस पल का इंतजार करें.
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यहां से जाने के बाद मैं मुख्यमंत्री से समय लूंगा और आजम खान की बात उनके सामने रखूंगा. अगर वह संत दिल हैं, तो उनकी स्थिति जरूर समझेंगे.’’ आजम खान सीतापुर जेल में दो साल से अधिक समय से बंद हैं और अखिलेश यादव एक बार उनसे मिलने गए थे. चर्चा है कि आजम खेमा इस बात से खफा है कि अखिलेश और सपा ने उनकी उपेक्षा की तथा मदद नहीं की. इसके पहले अखिलेश यादव की टिप्पणी ‘‘भाजपा से मिलने वाला समाजवादी पार्टी में नहीं रहेगा’’ पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शिवपाल ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना” बयान करार दिया और कहा, ‘‘अगर वह ऐसा सोचते हैं तो मुझे विधायक दल से शीघ्र निकाल देना चाहिए.'’