इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि वे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं. अब गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जवाब का इंतेजार किया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जवाब का इंतेजार 11 अक्टूबर तक किया जाएगा. इसके साथ ही प्रसपा चीफ शिवपाल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई जवाब नहीं आया तो वह अकेले 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने मंगलवार को अपने राजनीतिक संगठन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया और उनकी मूल पार्टी सपा के बीच गठबंधन करने या विलय करने की इच्छा जताई.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 11 अक्टूबर तक का समय दिया
पीएसएलपी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 11 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. यदि कोई जवाब नहीं मिला तो वह यूपी विधानसभा की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन अगर दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ती हैं तो यह पार्टी और जनता दोनों के हित में होगा.
अब अखिलेश यादव की बारी
उन्होंने कहा, 'हमारी समाजवादी विचारधारा है. मैंने समाजवादी पार्टी की स्थापना के लिए 'नेताजी' (मुलायम सिंह यादव) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. मैं चाहता हूं कि पार्टी (सपा) मजबूत बने और उसके लिए पीएसपीएल के साथ गठबंधन होना चाहिए. शिवपाल यादव ने कहा, हमने गठबंधन या यहां तक कि सपा के साथ विलय के लिए सभी प्रयास किए हैं. अब अखिलेश यादव की बारी है.