दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

"हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदते चला गया", शिवपाल का बयाने दर्द

प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव एक बार फिर अपने भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने ट्वीट करते लिखा कि हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदते चला गया. शिवपाल का ये ट्वीट कहीं न कहीं अखिलेश यादव पर सीधा निशाना माना जा रहा है.

etv bharat
अखिलेश-शिवपाल विवाद

By

Published : May 3, 2022, 2:21 PM IST

मैनपुरी:अखिलेश-शिवपाल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर अपने भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने ट्वीट करते लिखा कि हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदते चला गया.

प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव

वहीं, वैवाहिक कार्यक्रम में मैनपुरी पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश उन्हें जल्दी बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो सपा से निकाल दें. शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान पर जुल्म हो रहा है. आज की तारीख में सबसे सीनियर विधायक हैं. 10 बार विधायक रहने के साथ सांसद भी रहे और शिक्षा के मामले में यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज तैयार किए हैं. हम आजम खान के साथ हैं और उन्हें मिलने फिर जाएंगे. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि वे जल्द जेल से बाहर निकलें. शिवपाल यादव ने प्रदेश की बिजली समस्या पर कहा कि 18 से 20 घंटे बिजली कटौती हो रही है. जिससे जनता खासा परेशान है.

'अखिलेश से नहीं है कोई नाराजगी'
शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी अखिलेश यादव से कोई नाराजगी नहीं है. अखिलेश के बयान और बीजेपी से नजदीकियों पर शिवपाल यादव ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि मैं समाजवादी हूं. समाजवादी में ही मेरी लगातार राजनीति रही है.

कॉमन सिविल कोड पर क्या बोले शिवपाल ?
कॉमन सिविल कोड पर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि सभी को अपने-अपने तरीके से जीने का अधिकार है. जब ये होगा तो इसे लेकर पार्टी से बात करेंगे.

इसे भी पढे़ं-सपा-प्रसपा गठबंधन में पेंच, शिवपाल यादव को केवल दो सीट देना चाहते हैं अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details