पणजी :गोवा के ऊर्जा मंत्री सुदीन धवलीकर ने मंगलवार को कहा कि जिस तरह वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' की खोज की गई है, उसी तरह के शिवलिंग भी संभावित रूप से गोवा के धार्मिक स्थलों में पाए जा सकते हैं. धवलीकर ने कहा, पुरातत्व सर्वेक्षण (भारतीय) विभाग को इस संबंध में काम करना है. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि जिन स्थलों पर मंदिरों को तोड़ा गया था, वहां 'शिवलिंग' हो सकते हैं. 'शिवलिंग' गोवा में कहीं भी हो सकते हैं और निश्चित रूप से मिल भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें-जिसे शिवलिंग बताया जा रहा उसे अंजुमन इंतजामियां ने टूटे हुए फव्वारे का हिस्सा बताया, देखें वीडियो