शिवमोगा:कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा का सपना है कि हर जिले में एक एयरपोर्ट बनाया जाए. सत्ता में आते ही बीजेपी की सरकार ने इसके लिए सभी अड़चने पार भी कर ली थीं, लेकिन एक निर्माणाधीन एयरपोर्ट की डिजाइन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.
बता दें, राज्य के शिवमोगा के बाहरी इलाके सोगने में हवाई अड्डे का काम चल रहा है. एयरपोर्ट के रनवे का 60 फीसदी काम पहले ही पूरा हो चुका है. वहीं, टर्मिनल का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन टर्मिनल का ब्लूप्रिंट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी ब्लूप्रिंट को मंजूरी प्रदान कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने टर्मिनल की डिजाइन को लेकर विरोध शुरू कर दिया है. बता दें, हवाई अड्डे के टर्मिनल को कमल के रूप में डिजाइन किया गया है और यह भाजपा का प्रतीक है. डिजाइन को लेकर कांग्रेस नेता धमकी दे रहे हैं कि वे कोर्ट जाएंगे.
कांग्रेस टर्मिनल की डिजाइन का विरोध करती है-
सीएम येदियुरप्पा का सपना है कि शिवमोगा में एयरपोर्ट को बेहद खूबसूरती से बनाया जाए. जानकारी के मुताबिक टर्मिनल की डिजाइन कमल से मिलती-जुलती है, इसको लेकर कांग्रेस में विरोध के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को बढ़ावा देने के लिए यह एयरपोर्ट बनाया जा रहा है.