मुंबई : शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राउत ने कथित धनशोधन मामले में जेल से रिहा होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर राउत का अभिवादन किया. इसके बाद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की.
इससे पहले दिन में संवाददाताओं से बात करते हुए राउत ने कहा, "राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनकी जेल अवधि के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ खड़े रहे." बुधवार शाम मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद, राउत ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी आवाज भारी थी, जिससे उनके बीच भावनात्मक संवाद हुआ.
धनशोधन मामले में जेल से रिहाई के एक दिन बाद शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक थी और इस तरह की ‘बदले की भावना वाली सियासत’ देश में पहले कभी नहीं देखी गयी. मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को राउत को जमानत देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी ‘अवैध’ थी. उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल से बुधवार को 100 दिन बाद रिहा किया गया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह जल्द पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगे. राकांपा उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना की सहयोगी है.