दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा 'वॉशिंग मशीन' की तरह है : शिवसेना ने तंज कसा - संजय राठौड़ न्यूज़

शिवसेना के बागी विधायक संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार के एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की पेडनेकर ने कहा, "यह (भाजपा) वॉशिंग मशीन की तरह है.

shiv sena news today
shiv sena news today

By

Published : Aug 9, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 3:19 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मंगलवार को शिवसेना के बागी विधायक संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को शामिल किए जाने के बाद मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने तंज कसा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'वॉशिंग मशीन' की तरह है और एक बार जब नेता उनके पाले में चले जाते हैं तो वे बेदाग हो जाते हैं. पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में शामिल रहे राठौड़ को एक महिला की मौत के मामले को लेकर आरोप लगने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.

हाल में सत्तार की तीन बेटियों और एक बेटे का नाम 7,880 अभ्यर्थियों की उस सूची में दिखायी दिया था, जिन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019-20 में कथित धांधली के संबंध में प्रतिबंधित तथा अयोग्य घोषित कर दिया गया है. राठौड़ तथा सत्तार दोनों को ही शिंदे के मंत्रिमंडल के आज हुए विस्तार में शामिल किया गया है. इन दोनों नेताओं के एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की पेडनेकर ने कहा, "यह (भाजपा) वॉशिंग मशीन की तरह है.

एक बार जब वे वहां चले जाते हैं तो वे बेदाग हो जाते हैं." शिंदे ने कहा कि जब महाविकास आघाड़ी सरकार सत्ता में थी तब ही राठौड़ को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी इसलिए उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.

Last Updated : Aug 9, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details