दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सच्चा 'हिंदूत्ववादी' गांधी को नहीं, जिन्ना को गोली मारता: संजय राउत - Mahatma Gandhi Assasin

संजय राउत के बयान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने भी 'हिंदुत्ववादी' का इस्तेमाल करते हुए महात्मा गांधी को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधीजी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं.

संजय राउत
संजय राउत

By

Published : Jan 30, 2022, 1:47 PM IST

नई दिल्ली : महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे और हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर अब सियासी बवाल मच गया है. इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान (sanjay raut says on rahul gandhi tweet) आया है. राउत ने कहा कि जिन्ना की मांग पाकिस्तान के गठन की थी, जिसने देश का विभाजन किया. अगर कोई असली 'हिंदुत्ववादी' होता, तो वह गांधी को नहीं बल्कि जिन्ना को गोली मारता. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कार्य कृत्य देशभक्ति का होता. गांधी जी के निधन पर आज भी दुनिया शोक में है.

गौरतलब है कि संजय राउत के बयान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने भी 'हिंदुत्ववादी' का इस्तेमाल करते हुए महात्मा गांधी को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं.

बता दें कि आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी को गोली मार कर हत्या कर दी थी. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details