मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत से जमानत मिलने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत बुधवार शाम मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आए. शाम करीब पांच बजे राउत के वकीलों ने जमानत आदेश आर्थर जेल रोड पहुंचाया और करीब छह बजकर 50 मिनट पर राउत जेल से बाहर निकले. वह करीब तीन महीने से जेल में थे. जेल से रिहा होने के बाद राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'मैंने 100 दिन जेल में बिताए हैं, मेरा अपराध क्या था? लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि हमने अदालत में केस लड़ा और अब कोर्ट का ऑब्जर्वेशन आया. हमने कुछ गलत नहीं किया. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ही असली पार्टी है जिसकी स्थापना दिवंगत बाल ठाकरे ने की थी. उन्होंने कहा कि राज्य का वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य अस्थायी है.
सिद्धि विनायक मंदिर गए संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर गए. जब संजय राउत मध्य मुंबई में इस प्रसिद्ध मंदिर में गए तब उनके साथ उनके भाई एवं विधायक सुनील राउत एवं पार्टी के अन्य नेता थे.