दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए शिवसेना सांसद ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

शिवसेना की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. प्रियंका ने गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण न करने को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने मांग की है कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दायरे में शामिल किया जाए.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

By

Published : May 29, 2021, 5:28 PM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दायरे में शामिल करने का अनुरोध किया है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र में लिखा कि 'भारत के टीकों के सैद्धांतिक लाभ बीमारी के जोखिम से अधिक हैं और डब्ल्यूएचओ ने भी गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की सिफारिश की है.'

ट्वीट

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 2,290 बच्चे अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को गंवा चुके हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि 2,183 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की इस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 107 बच्चों के मां-बाप दोनों की ही महामारी से मौत हो गई है.

उन्होंने कहा, '107 बच्चों में 10 को सरकार ने अपने संरक्षण में लिया है, क्योंकि अब उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है.' अनाथ हो गए बच्चों का यह आंकड़ा जिलाधिकारियों के नेतृत्व वाले जिला कार्यबलों से मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया.

पढ़ें- आपूर्ति में सुधार के बाद सरकार ने राज्यों को रेमडेसिविर के केंद्रीय आवंटन पर रोक लगाई

सरकार ने उन बच्चों की पहचान के लिए सभी 36 जिलों में 10 सदस्यीय कार्यबल गठित किया था जो इस महामारी के चलते अनाथ हो गए.

देश में कोरोना के ये आंकड़े

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1,73,790 नए मामले सामने आए हैं. 3,617 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,28,724 है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details