नई दिल्ली:13 दिसंबर को संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है. इसी दौरान संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हो गई. संसद भवन में शून्य काल चल रहा था. इसी दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख्स अचानक लोकसभा की कार्यवाही में कूद पड़े. इन लोगों ने स्प्रे छोड़ी, जिससे संसद भवन के परिसर में धुंआ-धुंआ हो गया. वहीं, संसद मार्ग थाने पहुंचकर महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने इस पूरी घटनाक्रम को बताया.
संसद भवन के अंदर मौजूद शिवसेना शिंदे गुट के सांसद धैर्यशील माने ने बताया कि वह भी अंदर थे. उन्होंने देखा कि दो युवक अंदर आए, जिसमें से एक युवक ने अपने जूते के अंदर से कुछ निकला, तब तक वह समझ पाए. उन्होंने सोचा कि शायद यह किसी पर हमला करेगा, लेकिन उन्होंने स्प्रे शुरू कर दी. इस दौरान एक समय तो ऐसा लगा कि जैसे धमाका होने के बाद गंदी बदबू आती है उस तरह आने लगी. बाद में पता चला कि वह एक कलरफुल स्प्रे था. हालांकि सभी सांसदों ने मिलकर उन दोनों को पकड़ लिया. बाद में संसद भवन की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड्स को सौंप दिया.