दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने बताई संसद के अंदर हुए घटनाक्रम पूरी कहानी, जानिए क्या कुछ हुआ...

Security breach inside Lok Sabha: संसद में बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने पूरी कहानी बताई. जानिए क्या कुछ अंदर हुआ था.

्

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 5:05 PM IST

सांसद धैर्यशील माने से सुनिए पूरी घटना.

नई दिल्ली:13 दिसंबर को संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है. इसी दौरान संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हो गई. संसद भवन में शून्य काल चल रहा था. इसी दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख्स अचानक लोकसभा की कार्यवाही में कूद पड़े. इन लोगों ने स्प्रे छोड़ी, जिससे संसद भवन के परिसर में धुंआ-धुंआ हो गया. वहीं, संसद मार्ग थाने पहुंचकर महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने इस पूरी घटनाक्रम को बताया.

संसद भवन के अंदर मौजूद शिवसेना शिंदे गुट के सांसद धैर्यशील माने ने बताया कि वह भी अंदर थे. उन्होंने देखा कि दो युवक अंदर आए, जिसमें से एक युवक ने अपने जूते के अंदर से कुछ निकला, तब तक वह समझ पाए. उन्होंने सोचा कि शायद यह किसी पर हमला करेगा, लेकिन उन्होंने स्प्रे शुरू कर दी. इस दौरान एक समय तो ऐसा लगा कि जैसे धमाका होने के बाद गंदी बदबू आती है उस तरह आने लगी. बाद में पता चला कि वह एक कलरफुल स्प्रे था. हालांकि सभी सांसदों ने मिलकर उन दोनों को पकड़ लिया. बाद में संसद भवन की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड्स को सौंप दिया.

आखिर यह लोग अंदर कैसे पहुंचे: धैर्यशील माने ने बताया ये लोग किसी सांसद के पास पर अंदर पहुंचे थे, लेकिन बाद में पता चला कि बाहर भी इसी समय पर दो लोगों ने भी इसी प्रकार से स्प्रे किया. वहीं, अंदर धुआं धुआं हो गया. सदन के अंदर सभी लोग घबरा गए थे. हालांकि, सांसदों ने मिलकर इन दोनों को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. अब दिल्ली पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. दो व्यक्ति बाहर से भी पकड़े गए हैं. अब जांच की जा रही है.

अस्‍थायी तौर पर विजिटर पास पर रोक: शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि इस तरह से किसी की पास पर अंदर जाने पर अब शायद संसद भवन की तरफ से फैसला लिया जा सकता है. हम लोग भी अपने रिश्तेदारों को घूमाने के लिए लाते हैं, लेकिन इस तरह की चूक होना अपने आप में बड़ी बात है. बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक के बाद अस्‍थाई तौर पर विजिटर पास पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि विजिटर पास के माध्‍यम लोग सदन की गैलरी में बैठकर लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही देख सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details