दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED ऑफिस में एमपी गवली आज भी नहीं होंगी पेश, मांगी 15 दिनों की मोहलत - मनी लॉन्ड्रिंग मामले

शिवसेना सांसद भावना गवली बुधवार को भी ED ऑफिस में हाजिर नहीं होंगी. उन्होंने चिकनगुनिया होने का हवाला देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में पूछताछ के लिए ED ऑफिस में आने में अपनी असमर्थता जताई है.

एमपी गवली
एमपी गवली

By

Published : Oct 20, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 4:36 PM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद भावना गवली (MP Bhavana Gawali) स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुईं. उन्होंने ईडी से चिकनगुनिया संक्रमण के कारण अस्वस्थ होने की बात कही और ED से 15 दिनों की मोहलत मांगी है.

जानकारी के मुताबिक, भावना गवली बुधवार को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate -ED) में हाजिर नहीं होंगी. उन्होंने चिकनगुनिया होने का हवाला देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में पूछताछ के लिए ED ऑफिस में आने में अपनी असमर्थता जताई है.

गवली के वकील ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मामले के जांच अधिकारी के पास एक चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा किया है, जिसमें उनको हुई बीमारी के बारे में जानकारी दी गई है. गवली ने लगभग एक पखवाड़े के लिए पेशी से छूट मांगी है.

पढ़ें :ED का शिकंजा: शिवसेना सांसद गवली को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन

बता दें कि ED ने दूसरी बाद भावना गवली को पेश होने के लिए समन भेजा था. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले गवली को समन भेजकर 20 अक्टूबर को दफ्तर में उपस्थित होने के लिए कहा था. गवली महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम से सांसद (sitting Lok Sabha member from the Yavatmal-Washim) हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले चार अक्टूबर को उन्हें ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कार्य प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए स्थगन और नई तारीख की मांग की थी. अब उन्हें 20 अक्टूबर को दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था.

Last Updated : Oct 20, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details