नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में तवांग में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प पर मंगलवार को हंगामा होता रहा. हालांकि इस पर रक्षा मंत्री ने दोनों सदनों में अपना व्यक्तय रखा. बावजूद इसके विपक्ष संतुष्ट नजर नहीं आ रहा और सरकार को इसपर घेरने की लंबी रणनीति बना रहा है. इस मुद्दे पर विरोधी पार्टी शिवसेना भी विपक्ष का साथ दे रही है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इसे भारत सरकार का इंटेलिजेंस फेल्योर बताया है.
साथ ही 2024 में विपक्ष के साथ बीजेपी सरकार का सफाया करने का भी दम भरा. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बार-बार चीनी सेना की तरफ से, भारतीय सेना पर इस तरह के हमले और एक बड़ा भूभाग चीनी सेना की तरफ से कब्जा लिया जाना एक बड़ी बात है और सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ करते हैं, लेकिन सरकार की स्थिति साफ नहीं है.
उन्होंने कहा कि चीन को कौन नहीं जानता, वह कभी सीधा चलने वाला नहीं है, फिर भारतीय सरकार उसके खिलाफ स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं करती. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 9 तारीख को यह घटना हुई, फिर इस घटना को 3 दिन तक छुपाया क्यों गया, सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कोई घटना नहीं, बल्कि यह एक लड़ाई है और सरकार का कर्तव्य है कि इसमें और सरकार का कर्तव्य है कि इसमें वह विपक्ष को भी साथ लेकर चलने और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े भूभाग पर चीनी सेना ने कब्जा कर लिया और सरकार का इंटेलिजेंस क्या कर रहा था. उन्होंने कहा की सरकार छुपाना क्यों चाहती है.