दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना विधायक की बीच सड़क दबंगई, ठेकेदार को कूड़े से नहलाया - चांदीवली

मुंबई में बारिश के साथ ही जगह-जगह जलभराव और नालियां उफनाने लगी हैं. आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे की दबंगई सामने आई है.

शिवसेना
शिवसेना

By

Published : Jun 13, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 1:47 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चांदीवली इलाके से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पानी और कीचड़ से भरे सड़क पर एक शख्स को जबरन बैठाते हैं और कुछ लोगों से उसके ऊपर कूड़ा डलवा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि वह शख्स ठेकेदार है, जिसे यहां सफाई का काम दिया गया था लेकिन उसने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया. इसलिए सबक सिखाने के लिए विधायक ने उसके साथ ऐसा व्यवहार किया.

शिवसेना विधायक की बीच सड़क दबंगई

मुंबई में बारिश के साथ ही जगह-जगह जलभराव और नालियां उफनाने लगी हैं. आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दाैरान चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे अपने विधानसभा क्षेत्र में निकले. उन्होंने पाया कि नाली का कीचड़ सड़कों पर बह रहा है, वह गुस्सा हो गए और वहां के ठेकेदार को बुलाया.

Last Updated : Jun 13, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details