दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे के खिलाफ वारंट, शिवसेना नेता संजय राउत बोले, इसमें कौन सी बड़ी बात है ? - राज ठाकरे के खिलाफ वारंट

14 साल पुराने मामले में मनसे के प्रमुख राज ठाकरे पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाती है. इसमें कौन सी बड़ी बात है ?

Sanjay Raut on raj thackeray
Sanjay Raut on raj thackeray

By

Published : May 3, 2022, 4:53 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मराठा राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है. इस मसले पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कोर्ट की इस कार्रवाई का स्वागत किया है.

शिवसेना सांसद ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर अल्टिमेटम देने वाले राज ठाकरे को चेतावनी भी दी है कि महाराष्ट्र में अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी. यहां केवल ठाकरे सरकार का शब्द काम करेगा. बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ महाराष्ट्र के सांगली जिले के शिराला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 6 अप्रैल को 14 साल पुराने एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था.

अदालत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. मगर पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. इस आदेश के बाद से राज ठाकरे पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. 2008 में राज ठाकरे पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में आईपीसी की धारा 109 और 117 (अपराध के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

इस प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि पूरे देश में ऐसे मामले दर्ज हैं. अगर कोई भड़काऊ भाषण देता है, कोई ऐसा कुछ लिखता है तो उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाती है. इसमें कौन सी बड़ी बात है ? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है.मुझे जानकारी है कि राज्य के बाहर से लोगों को लाया जा रहा है और दंगे की साजिश रची जा रही है मगर राज्य सरकार और पुलिस इसे संभालने में सक्षम हैं.

बता दें राज ठाकरे प्रदेश सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी. उन्होंने इस समय सीमा के भीतर लाउडस्पीकर नहीं हटाने पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. शिवसेना ने राज ठाकरे पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया था.

पढ़ें : राज ठाकरे ने कल मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का फैसला लिया वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details