मुंबई (महाराष्ट्र):मुंबई की दहिसर पुलिस ने सोमवार को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता साईनाथ दुर्गे को शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और एक महिला नेता के नकली वीडियो के संबंध में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस के मुताबिक आपत्तिजनक वीडियो वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले सोमवार को मुंबई की एक अदालत ने शिंदे गुट की महिला नेता का कथित रूप से वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को 15 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. दहिसर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है. राज्य के मंत्री शंभूराज देसाई ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने शिवसेना प्रवक्ता के छेड़छाड़ किए गए वीडियो की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है. जानकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में साइबर पुलिस की मदद से छह टीमें मामले की जांच करेंगी.
मंत्री ने विधानसभा में कहा कि मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक चार आरोपियों में से एक आरोपी ठाकरे गुट की सोशल मीडिया टीम से संबंध रखता है. दहिसर पुलिस ने कहा कि वह इस मामले में उद्धव गुट की युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य साईनाथ दुर्गे से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि मामला शनिवार शाम का है जब दहिसर में एक रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे. रैली के दौरान कुछ लोगों ने विधायक सुर्वे का महिला नेता के साथ वीडियो बना लिया.