दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के सांगली में मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना जिलाध्यक्ष का पर्स चोरी - शिवसेना जिलाध्यक्ष का पर्स चोरी

महाराष्ट्र के सांगली (Sangli of Maharashtra) में मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना जिलाध्यक्ष का पर्स चोरी (Shivsena district president purse stolen) हो गया. जिसका वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. इस संबंध में सांगली थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.

VIRAL Video
महाराष्ट्र

By

Published : Mar 30, 2022, 7:53 PM IST

सांगली: महाराष्ट्र के सांगली (Sangli of Maharashtra) में मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना जिलाध्यक्ष का पर्स चोरी (Shivsena district president purse stolen) हो गया. सांगली में ओबीसी आरक्षण की बैठक के दौरान यह घटना सामने आई, जिसका वीडियो भी वायरल (video viral) हो रहा है. इस संबंध में सांगली शहर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

बीते 26 मार्च को सांगली शहर में पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार की मौजूदगी में ओबीसी आरक्षण बैठक हुई. इस मौके पर सांगली जिले के शिवसेना प्रमुख संजय विभूते भी मौजूद थे. विभूते मंच पर मॉडरेटर भी थे. कार्यक्रम के बाद मंत्री विजय वडेट्टीवार का अभिनंदन करने के लिए कई लोग मंच पर उमड़ पड़े. इस भीड़ में एक चोर भी कार्यकर्ता बनकर घुस गया और शिवसेना जिलाध्यक्ष संजय विभूते की जेब काट ली.

महाराष्ट्र के सांगली में मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना जिलाध्यक्ष का पर्स चोरी

यह भी पढ़ें- जी ललचाए...घर में घुसा चोर शराब गटककर हुआ बेसुध, पकड़ा गया

घटना के बाद जब संजय विभूते घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी जेब में पर्स नहीं है. इसके बाद उन्होंने पर्स की तलाश शुरू की. इस बीच मंच पर वीडियो और तस्वीरें देखने के बाद विभूते सांगली शहर पुलिस स्टेशन पहुंचे और चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने 50000 रुपये नकद और अन्य दस्तावेजों सहित पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details