सांगली: महाराष्ट्र के सांगली (Sangli of Maharashtra) में मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना जिलाध्यक्ष का पर्स चोरी (Shivsena district president purse stolen) हो गया. सांगली में ओबीसी आरक्षण की बैठक के दौरान यह घटना सामने आई, जिसका वीडियो भी वायरल (video viral) हो रहा है. इस संबंध में सांगली शहर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
बीते 26 मार्च को सांगली शहर में पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार की मौजूदगी में ओबीसी आरक्षण बैठक हुई. इस मौके पर सांगली जिले के शिवसेना प्रमुख संजय विभूते भी मौजूद थे. विभूते मंच पर मॉडरेटर भी थे. कार्यक्रम के बाद मंत्री विजय वडेट्टीवार का अभिनंदन करने के लिए कई लोग मंच पर उमड़ पड़े. इस भीड़ में एक चोर भी कार्यकर्ता बनकर घुस गया और शिवसेना जिलाध्यक्ष संजय विभूते की जेब काट ली.