दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के विकास के लिए शिवसेना व भाजपा को साथ आना चाहिए : अठावले - शिवसेना

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना को फिर से साथ आना चाहिए क्योंकि उनके अलग होने से महाराष्ट्र के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

Shiv Sena
Shiv Sena

By

Published : Aug 29, 2021, 9:00 PM IST

ठाणे :जिले के कल्याण में एक समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भाजपा का एक साथ आना असंभव है क्योंकि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का एजेंडा मराठी माटी का लाल है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित थप्पड़ वाली टिप्पणी को लेकर 24 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के कारण शिवसेना और भाजपा के बीच पनपी कड़वाहट खत्म होनी चाहिए. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि इस तरह के झगड़े स्वीकार्य नहीं हैं.

राणे के खिलाफ इस तरह से मामला दर्ज करना अनुचित है, जो केंद्रीय मंत्री हैं. शिवसेना भी पहले इस तरह के बयान दे चुकी है. दोनों पार्टियों को एक साथ आना चाहिए और महाराष्ट्र के विकास की दिशा में काम करना चाहिए, जो प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ें-योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

राज ठाकरे द्वारा राकांपा पर जातिगत घृणा के आधार पर राजनीति करने का हाल में आरोप लगाने पर किए गए सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पिछले 70 सालों से दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मनसे प्रमुख ने पुणे के ग्रामीण इलाकों में अतीत में हुई घटनाओं पर बयान दिया हो.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details