मुंबई : शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को तीन नये कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों के प्रदर्शन पर 'चुप्पी' तोड़नी चाहिए और अपना 'उदासीन' रवैया छोड़ना चाहिए.
निजी क्षेत्र व्यापार, अनुबंध खेती और खाद्यानों की भंडारण सीमा खत्म करने को बढ़ावा देने वाले ये तीनों कानून पिछले साल बनाये गये थे जिसका किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं. उन्होंने अपने आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को काला दिवस मनाया था.
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि केंद्र ने कृषकों पर नये कानूनों को थोप दिया.
विवादास्पद कानून हों निरस्त
मराठी दैनिक ने कहा कि विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने की किसानों की मांग नहीं मानकर केंद्र उन्हें अपना आंदोलन जारी रखने के लिए बाध्य कर रहा है.