बेलगावी : महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) और शिवसेना ने आज बेलगावी सिटी कॉरपोरेशन के परिसर में कन्नड़ ध्वज के विरोध में प्रदर्शन करने का फैसला किया है. बेलगावी क्षेत्र से विभिन्न महाराष्ट्र समर्थक संगठनों के अलावा, कोल्हापुर से बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता शहर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
कर्नाटक : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, जानें क्या है विवाद
कर्नाटक के बेलगावी में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए सीमा क्षेत्र को एहतियात के तौर पर कड़ी सुरक्षा से लैस कर दिया गया है.
कर्नाटक : कन्नड़ ध्वज को लेकर शिवसेना ने किया प्रदर्शन का फैसला
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि उनकी सरकार कर्नाटक के उन क्षेत्रों को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां मराठी भाषी आबादी काफी है. इस मामले को लेकर, प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सीमा क्षेत्र को एहतियात के तौर पर कड़ी सुरक्षा से लैस कर दिया गया है.
चिनौली चेक पोस्ट, कोगनोली चेक पोस्ट पर सुरक्षा बल तैनात हैं. सीमा पर बैरिकेड्स लगाकर हर वाहन की जांच की जा रही है.