जलगांव (महाराष्ट्र) :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Cm Uddhav thackeray) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर शिव सैनिकों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. घटना जलगांव के सेंट्रल मॉल इलाके के पास की है.
इस संबंध में बताया गया है कि प्रदेश के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले धरसरगांव निवासी हेमंत दुधिया शहर के आईनॉक्स थियेटर में 'द कश्मीर फाइल्स' रविवार को देखने गए थे. फिल्म खत्म होने के बाद जब वह बाहर आए तो शिवसैनिक उन पर नजर रखते हुए उनके पास पहुंच गए. इसके बाद शिवसैनिकों ने उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान हेमंत के द्वारा सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट के लिए शिवसैनिकों से माफी मांगे जाने के बाद शिवसैनिकों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.