दिल्ली

delhi

नवनीत राणा के आरोपों पर बोले अरविंद सावंत, महिला को धमकाना शिव सैनिक का धर्म नहीं

By

Published : Mar 23, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:59 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ पत्र लिखने के बाद नवनीत राणा अब उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत करेंगी. उन्होंने कहा कि 'मैं सांसद सावंत से पूछना चाहती हूं कि आखिर किस आरोप में वे मुझे जेल में डालने वाले हैं.'

Want
Want

नई दिल्ली :महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत कौर राणा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि संसद के निचले सदन में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे से जुड़ा मुद्दा उठाने पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दी है.

उन्होंने दक्षिण मुंबई से सांसद सावंत के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की भी मांग की है.

नवनीत राणा के आरोपों पर बोले अरविंद सावंत

नवनीत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने संसद में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, तो संसद की लॉबी में ही शिवसेना सांसद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी.

उन्होंने दावा किया कि 'सावंत ने कहा कि आप महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और आपको भी जेल में डालेंगे.'

निर्दलीय सांसद ने पत्र में कहा कि जिस तरह से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मुझे धमकी दी है, इससे न मेरा, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है. इसलिए मैं सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग करती हूं.

यह भी पढ़ें-परमबीर-देशमुख प्रकरण में फडणवीस आक्रामक, कहा- पवार को नहीं मिली सही जानकारी

शिवसेना सांसद ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि एक महिला को धमकाना शिवसैनिक का धर्म नहीं है. सावंत ने कहा कि वे खुद ही धमकी देती हैं और बार-बार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ गलतबयानी करती हैं.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details