बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित शिव विधान सभा सीट से विधायक अमीन खान का AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बाड़मेर में ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दौरे के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. बता दें कि कुछ दिन पहले ओवैसी बाड़मेर के दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने शिव विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अमीन खान पर जमकर जुबानी हमला किया था. विधायक अमीन खान ने अब ओवैसी पर पलटवार किया है.
बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिव के विधायक अमीन खान ने कहा कि जातिवाद की बातें करना बेवकूफी है. अच्छे और ईमानदार व्यक्ति हर किसी के काम आ सकते हैं जाति का व्यक्ति कोई काम नहीं आता है. उन्होंने ओवैसी का नाम लिए बिना कहा कि हैदराबाद से गागरिया गया. उसको लाने वाले मुसलमान थे ओर उसने बखूबी खिलाफत की है ओर कहा कि हर सूरत में महल वाले आदमी को हराना है. ओवैसी के महल वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे पास कोई महल नहीं है. न तो बाड़मेर में न ही जोधपुर व जयपुर में कोई मकान है, मैं तो गांव में रहता हूं लेकिन जयपुर में सरकारी मकान है विधायक हूं तब तक उसमें रह सकता हूं.
इसमें पाकिस्तान का भी हाथ है - बीते दिनों ओवैसी ने जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया गांव में एक जनसभा की थी. जिस पर अमीन खान ने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए बाड़मेर जिले की बायतु, पचपदरा, चौहटन की सीट नहीं थी. शिव विधान सभा में ही क्यों गए ?