पुणे: पद्मश्री शीतल महाजन राणे एक भारतीय स्काइडाइवर हैं. इन्होंने खेल में आठ विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. इस बीच माउंट एवरेस्ट के तीन ध्रुवों पर स्काईडाइविंग करने वाली दुनिया की पहली महिला के रूप में पद्मश्री शीतल महाजन ने एक और वर्ल रिकॉड बनाया है. स्काइडाइविंग के क्षेत्र में अलग-अलग रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पुणे की पद्मश्री शीतल महाजन राणे ने नेपाल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) की ऊंचाई से स्काइडाइविंग करके विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है.
शीतल महाजन राणे ने बनाए तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड
शीतल महाजन ने उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव और नेपाल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पैराशूट से सफलतापूर्वक उतरने वाली पहली महिला बन गई हैं. ऐसा करके इन्होंने तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं. शीतल महाजन राणे ने इस बारे में कहा कि मैंने पहली बार 2007 में माउंट एवरेस्ट से पैराशूटिंग का सपना देखा था और मुझे खुशी है कि मेरा यह सपना आज रिलायंस फाउंडेशन सपोर्ट के सहयोग से सच हो गया है.
कई चुनौतियों का करना पड़ा समना
उन्होंने आगे कहा कि माउंट एवरेस्ट के पास 23 हजार फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से कूदने के बाद मैंने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर पैराशूट खोला. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान काफी चुनौतियों का समना भी करना पड़ा, पर मैंने हिम्मत नहीं हारी. माउंट एवरेस्ट की मुख्य छलांग से पहले मैंने सयांगबाचे (12,402 फीट), अमदाबलम बेस कैंप (15,000 फीट) और कालापत्थर (17,500 फीट) पर तीन पैराशूट जंप किए, इस प्रयोजन के लिए उक्त ऊंचाई पर 260 से 400 वर्ग फुट के मध्यम आकार के पैराशूट का उपयोग किया.