दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब सीएम आवास के बाहर अकालियों का प्रदर्शन, सुखबीर बादल हिरासत में - Akali Dal protest

पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल ने आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी प्रदर्शन में शामिल हुए. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

अकाली दल
अकाली दल

By

Published : Jun 15, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:45 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब की विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने टीकाकरण और फतेह किट घोटाले को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस को सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे अकाली दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरे को भी तोड़ने का प्रयास किया.

पंजाब सीएम आवास के बाहर अकाली दल का प्रदर्शन

पंजाब पुलिस ने सीएम आवास की ओर बढ़ रहे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिए जाने के बाद बादल ने कहा, अगर कोई तूफान उठता है, तो कैप्टन उसे रोक नहीं पाएंगे, भले ही वह अपनी पूरी ताकत लगा दें. कैप्टन सरकार में टीकाकरण में घोटाला, फतेह किट में घोटाला और एससी छात्रवृत्ति में घोटाला हुआ है और किसानों की जमीन ली जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details