चंडीगढ़ :पंजाब की विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने टीकाकरण और फतेह किट घोटाले को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस को सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे अकाली दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरे को भी तोड़ने का प्रयास किया.