दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिरडी साईं बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, सात अक्टूबर से कर सकेंगे दर्शन - Shirdi Sai Baba temple

महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर सात अक्टूबर से दोबारा भक्तों के लिए खुलेगा. प्रतिदिन 15,000 साईं भक्त श्री साईं बाबा समाधि मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

साईं बाबा समाधि मंदिर
साईं बाबा समाधि मंदिर

By

Published : Oct 5, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:05 PM IST

अहमदनगर :महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर सात अक्टूबर से दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा. दरअसल, राज्य सरकार ने सात अक्टूबर से महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दिया है. आदेश के अनुसार, प्रतिदिन 15,000 साईं भक्तों को श्री साईं बाबा समाधि मंदिर में दर्शन की अनुमति होगी.

श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्य श्री बनायत ने बताया कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और बीमार व्यक्तियों को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए साईं भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर 05 अप्रैल 2021 से भक्तों के लिए बंद है. गत 24 सितंबर को महाराष्ट्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2021 से राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दिया था, जिसके अनुसार साईं समाधि मंदिर दर्शन के लिए खोला जाएगा. मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. रोजाना 15,000 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

ऑनलाइन पास बुक कर सकेंगे साईं भक्त

मंदिर की तरफ से प्रतिदिन 10,000 ऑनलाइन पास (5,000 भुगतान और 5,000 मुफ्त) जारी किए जाएंगे. हर घंटे 1150 साईं भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. साईं भक्तों को वेबसाइट online.sai.org.in पर ऑनलाइन दर्शन पास बुक करना होगा. दर्शन पास ट्रस्ट के साईं आश्रम 1, साईं बाबा भक्त निवास (500 कमरे), दरकवती भक्त निवास, श्रीराम पार्किंग, साई कॉम्प्लेक्स और शिरडी बस स्टैंड पर सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- खुलासा : शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने दान में मिले रुपयों से की हवाई यात्रा

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details