दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कोरोना के मामलों में वृद्धि, अगले आदेश तक बंद रहेगा शिरडी साईंबाबा मंदिर

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अगले आदेश तक शिरडी साईंबाबा मंदिर बंद रहेगा. मंदिर के अधिकारियों ने संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

By

Published : Apr 5, 2021, 9:53 PM IST

शिरडी :कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पाबंदियों, सप्ताहांत लॉकडाउन एवं रात्रिकर्फ्यू के लिए जारी की गई अधिसूचना के बीच शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार से अगले आदेश तक इस धर्मस्थल को बंद रखने का फैसला किया.

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार धर्मस्थल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बंद रहेंगे, इसलिए साईंबाबा मंदिर भी सोमवार रात आठ बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा.

पढ़ें :-कोरोना का बढ़ता कहर, हफ्ते में एक दिन बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर

उन्होंने कहा कि वैसे तो मंदिर प्रांगण में दैन्दिन अनुष्ठान एवं कामकाज यथावत चलते रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान एवं प्रसादालय बंद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details