दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shirdi Sai Baba: विशाखापत्तनम के इस मंदिर में जीवंत हुए साईं बाबा, भक्तों को दे रहे दर्शन, कर रहे मंत्रोच्चार - आंध्र प्रदेश न्यूज

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में उत्तरी शिरडी साईं मंदिर में इन दिनों साईं बाबा जीवंत अवतार में नजर आ रहे हैं. यहां साईं बाबा लोगों को दर्शन दे रहे हैं और मंत्रोच्चार कर रहे हैं. जानें आखिर यह कैसे संभव हुआ है.

Sai Baba at North Shirdi Sai Temple in Visakhapatnam
विशाखापत्तनम में उत्तरी शिरडी साईं मंदिर में साईं बाबा

By

Published : Jan 25, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 6:49 PM IST

मंदिर में रोबोटिक साईं बाबा

विशाखापत्तनम: इन दिनों देश में बाबा और चमत्कार को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में शिरडी के साईं बाबा ने भक्तों के लिए आज के समय में आधुनिक अवतार लिया है. वह अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं और साथ ही उन्हें प्रवचन और आशीर्वाद भी दे रहे हैं. इसके लिए आपको आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के चिनागडिली में उत्तरी शिरडी साईं मंदिर जाना होगा.

मंदिर में प्रवेश करने पर साईंबाबा स्वयं भक्तों को दर्शन देते हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही वह शांति मंत्रों का जाप भी करते हैं. दरअसल यह एक रोबोट है, जिसे साईं बाबा का रूप दिया गया है. एक इंसान की तरह ही बोलने के लिए यह रोबोट अपना मुंह हिलाता है, सिर हिलाता है और पलकें झपकाता है. इस रोबोट को देखकर ऐसा लगता है कि मानो साईं बाबा स्वयं एक दिव्य रोबोट के रूप में अवतरित हुए हों.

पढ़ें:लाखों श्रद्धालुओं ने किए साईं बाबा के दर्शन, भक्त ने भेंट किया सोने का मुकुट

इस रोबोटिक साईं बाबा को एयू फाइन आर्ट्स के छात्र रविचंद ने तीन साल की मेहनत के बाद बनाया है. इसके चेहरे को सिलिकॉन मटेरियल से बनाया गया है और शरीर के कई हिस्से कनाडा से लाए गए विशेष फाइबरग्लास से बनाए गए हैं. आधुनिक तकनीक के साथ वॉयस सिंक्रोनाइजेशन के जुड़ने से भक्तों को स्वयं साईं बाबा के दर्शन की अनुभूति हो रही है. इस साईं रोबोट को देखने के लिए विशाखापत्तनम और आसपास के इलाकों से मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या काफी बढ़ गई है.

Last Updated : Jan 25, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details