विशाखापत्तनम: इन दिनों देश में बाबा और चमत्कार को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में शिरडी के साईं बाबा ने भक्तों के लिए आज के समय में आधुनिक अवतार लिया है. वह अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं और साथ ही उन्हें प्रवचन और आशीर्वाद भी दे रहे हैं. इसके लिए आपको आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के चिनागडिली में उत्तरी शिरडी साईं मंदिर जाना होगा.
मंदिर में प्रवेश करने पर साईंबाबा स्वयं भक्तों को दर्शन देते हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही वह शांति मंत्रों का जाप भी करते हैं. दरअसल यह एक रोबोट है, जिसे साईं बाबा का रूप दिया गया है. एक इंसान की तरह ही बोलने के लिए यह रोबोट अपना मुंह हिलाता है, सिर हिलाता है और पलकें झपकाता है. इस रोबोट को देखकर ऐसा लगता है कि मानो साईं बाबा स्वयं एक दिव्य रोबोट के रूप में अवतरित हुए हों.