दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समृद्धि एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण का उद्घाटन : शिंदे, फडणवीस ने परियोजना बाधाओं को लेकर उद्धव, पवार पर कटाक्ष किया - Shirdi Bharvir phase 2 of Samruddhi Expressway

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने नासिक जिले में शिरडी और भारवीर के बीच समृद्धि गलियारे के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधा.

Samruddhi Expressway inaugurated by Maha CM
समृद्धि एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण का उद्घाटन

By

Published : May 26, 2023, 10:03 PM IST

शिरडी : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने शुक्रवार को नासिक जिले में शिरडी और भारवीर के बीच समृद्धि गलियारे के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. एकनाथ शिंदे ने इस अवसर पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि परियोजना में बाधाएं दूर हो गई हैं क्योंकि 'मैं घर से काम नहीं करता.' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नियमित रूप से यह दावा करती है कि 2019 और जून 2022 के बीच मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे अपने घर से ही काम कर रहे थे. कोविड-19 महामारी के बावजूद उद्धव कार्यालय में नहीं आते थे या राज्य के अंदरूनी इलाकों के दौरे नहीं कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की समृद्धि की कुंजी होने के बावजूद इस परियोजना में कई बाधाएं जानबूझकर पैदा की गईं थीं. शिंदे ने कहा, 'मैं घर से काम नहीं करता. मैंने 2014- 2019 के बीच देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरडीसी) के मंत्री के रूप में कार्य किया और लोगों को परियोजना के बारे में आश्वस्त किया. इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया.'

उद्धव ठाकरे के इस दावे के स्पष्ट संदर्भ में कि भाजपा 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने के वादे से मुकर गई शिंदे ने कहा, 'बंद दरवाजों के पीछे क्या बातचीत हुई यह कभी पता नहीं चलता इसलिए कुछ भी कहा जा सकता है. इच्छाशक्ति हो तो रिकॉर्ड समय में परियोजना पूरी की जा सकती हैं और समृद्धि एक्सप्रेसवे इसका एक उदाहरण है.' नासिक जिले में शिरडी से भारवीर तक 80 किलोमीटर के मार्ग के उद्घाटन के साथ, मुंबई और नागपुर के बीच 701 किलोमीटर के मार्ग का 600 किलोमीटर का हिस्सा अब आम लोगों के उपयोग के लिए खुला है.

गौरतलब है कि 11 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर से शिरडी तक 520 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया था. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि मुंबई और इसके बंदरगाह क्षेत्र से कनेक्टिविटी राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए आवश्यक है. फडणवीस ने कहा, 'जब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की परिकल्पना की थी, तो बहुत लोगों को लगा कि यह सिर्फ एक सपना है. लेकिन, मैंने और शिंदे ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम मंत्री के रूप में सपने को हकीकत में बदलना सुनिश्चित किया.' फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना का विरोध किया था.

ये भी पढ़ें - नागरिकों को पर्यावरण और स्वच्छता के लिए रोजाना एक मिनट देना चाहिए : शिंदे

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details