दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव को झटका, शिंदे ने 12 MLC को मनोनीत करने संबंधी एमवीए की सूची वापस ली - एमवीए की सूची वापस ली

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाविकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi) की ओर से एमएलसी के लिए प्रस्तावित 12 नाम वापस ले लिए हैं.

shinde govt
एकनाथ शिंदे

By

Published : Sep 5, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 4:24 PM IST

मुंबई : एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल कोटे के तहत विधानपरिषद सदस्यों (MLC) के रूप में 12 लोगों को मनोनीत करने संबंधी तत्कालीन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार की सिफारिश वापस ले ली है.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने दो साल पहले एमएलसी के रूप में मनोनीत करने के लिए 12 लोगों के नामों की सिफारिश की थी, लेकिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) ने फाइल को मंजूरी नहीं दी. कला, साहित्य, सामाजिक कार्य आदि के क्षेत्र के लोग एमएलसी के रूप में मनोनीत होने के पात्र हैं. एमवीए द्वारा सुझाए गए 12 नामों में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का नाम भी शामिल था. मातोंडकर कांग्रेस छोड़ने के बाद शिवसेना में शामिल हो गई थीं. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शिंदे सरकार ने सिफारिश वापस लेने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा था, जिन्होंने नई सरकार के फैसले को स्वीकार कर लिया.

लिस्ट में इनके नाम : इस सूची में शिवसेना से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर समेत विजय करंजकर, नितिन बांगुडे-पाटिल, चंद्रकांत रघुवंशी, किसान नेता राजू शेट्टी, पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, यशपाल भिंगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आनंद शिंदे, कांग्रेस से रजनी पाटिल, सचिन सावंत, अनिरुद्ध वंकर और मुजफ्फर हुसैन के नाम शामिल थे.

पढ़ें- BMC Polls को लेकर अमित शाह ने मुंबई में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की

Last Updated : Sep 5, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details