मुंबई : शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने उनके समेत 16 बागी विधायकों के आवासों पर दी गई सुरक्षा वापस ले ली है और इसको ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया है. बता दें कि शिंदे वर्तमान में बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हैं, ने 16 विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र ट्वीट किया, जो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को संबोधित है. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने उनके आरोप को सिरे से नकार दिया है. साथ ही कहा किसी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. गृह विभाग ने मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए विधायकों के परिवारों की सुरक्षा के लिए उनके आवास पर सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है.
पत्र में विधायकों ने कहा कि यदि उनके परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान होता है सीएम ठाकरे और सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के नेता जिम्मेदार होंगे. अपने ट्वीट में शिंदे ने आरोप लगाया कि 16 बागी विधायकों दी गई सुरक्षा कवर ठाकरे और वाल्से पाटिल के आदेश पर "राजनीतिक प्रतिशोध" के कारण वापस ले लिया गया.