दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिंदे का आरोप सरकार ने शिवसेना के 16 MLA की सुरक्षा हटाई : गृह मंत्री का इनकार - उद्धव ठाकरे न्यूज

शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार ने उनकी और उनके समर्थन दे रहे 16 विधायकों के आवासों पर दी गई सुरक्षा वापस ले ली है. शिंदे ने इस एक्शन को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया है. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने उनके आरोप को सिरे से नकार दिया है. साथ ही कहा किसी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है.

shinde alleges maharashtra government news
shinde alleges maharashtra government news

By

Published : Jun 25, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 4:34 PM IST

मुंबई : शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने उनके समेत 16 बागी विधायकों के आवासों पर दी गई सुरक्षा वापस ले ली है और इसको ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया है. बता दें कि शिंदे वर्तमान में बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हैं, ने 16 विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र ट्वीट किया, जो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को संबोधित है. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने उनके आरोप को सिरे से नकार दिया है. साथ ही कहा किसी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. गृह विभाग ने मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए विधायकों के परिवारों की सुरक्षा के लिए उनके आवास पर सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है.

पत्र में विधायकों ने कहा कि यदि उनके परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान होता है सीएम ठाकरे और सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के नेता जिम्मेदार होंगे. अपने ट्वीट में शिंदे ने आरोप लगाया कि 16 बागी विधायकों दी गई सुरक्षा कवर ठाकरे और वाल्से पाटिल के आदेश पर "राजनीतिक प्रतिशोध" के कारण वापस ले लिया गया.

उन्होंने कहा, ''इन विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. उन्होंने पत्र में मांग की है कि उनकी सुरक्षा बहाल की जाए. यदि किसी तरह का नुकसान होता है तो एमवीए- शरद पवार, संजय राउत और आदित्य ठाकरे जिम्मेदार होंगे. यह सुरक्षा कवर जो उनके निवास पर और साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को प्रोटोकॉल के तहत दिया गया था. राजनीतिक बदले की कार्रवाई के रूप में अवैध और गैरकानूनी रूप से वापस ले लिया गया है. एमवीए सरकार बहुमत के बाद राजनीतिक संकट का सामना कर रही है. शिवसेना के विधायकों ने शिंदे के प्रति अपनी वफादारी दिखाई है और गुवाहाटी में शिंदे के नेतृत्व में डटे हैं.

यह भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे का राजनीतिक सफर: रिक्शा चालक से लेकर बागी विधायकों के नेता तक

पीटीआई

Last Updated : Jun 25, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details