शिमला : सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर मूल्यांकन कर नीति आयोग ने सूची जारी की है. सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक (Sustainable Development Goals Urban India Index)2021-22 में शिमला शहर देशभर में शीर्ष स्थान पर है. 100 अंकों में से शिमला को 75.50 अंक मिले हैं. नीति आयोग (niti ayog) ने 56 शहरों का मूल्यांकन किया था. पहली बार शहरी क्षेत्रों (urban areas) के लिए रैंकिंग घोषित की गई है.
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने ट्वीट किया कि नीति आयोग की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, शिमला शहर को इन कार्यों के दृष्टिगत देश के 56 शहरी क्षेत्रों की सूची में प्रथम स्थान मिला है. हर्ष का विषय है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, गरीबी खत्म करने और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 'शिमला' शहर अग्रणी स्थान पर आंका जा रहा है. इस उपलब्धि के लिए शिमला सहित समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई.