रामपुर:हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत थमने का नाम नही ले रहा है. भारी बारिश से आई बाढ़ के बाद अब हर दिन कही न कही से बादल फटने की घटना सामने आ रही है. बीते दिन कुल्लू जिले में दो जगहों पर बादल फटा था. वहीं, अब रामपुर उपमंडल के सरपारा पंचायत के कांधार गांव में बीती रात 12 बजे बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. लोगों ने रातभर खुड और गुफा में रहकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस आपदा में दो घर, एक स्कूल और मवेशियों के बहने की खबर है.
बता दें कि सरपारा पंचायत के कांधार गांव में बीती रात जब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान क्षेत्र में भारी बारिश शुरू हो गई. देखते ही देखते साथ लगते गांव के नाले में पानी भरना शुरू हो गया. इसी दौरान गांव का सड़क मार्ग नष्ट हो गया. लोगों ने एक दूसरे को फोन किया और एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने देखा कि कंदगिरी के साथ लगते नाले में बादल फटने के कारण बाढ़ आ गई है. जिससे गांव वाले अपने घर से भाग गए और एक गाय के खुड में रहकर रात बिताई.
स्थानीय निवासी रीता सदानी ने बताया रात में गांव में बादल फटने से बाढ़ आ गई. जिसके बाद वे अपने घरों से भाग गए और रात को 1 खुड में शरण ली. जहां पर लगभग 10 से 12 के करीब लोगों ने रात बिताई. रीता ने बताया कि बादल फटने के कारण उनके गांव में दो घर और एक मिडल स्कूल नष्ट हुए हैं. एक घर नरेंद्र सदानी और दूसरा घर सुरेंदर सदानि का था, जो इस आपदा में बह गया. इसके साथ ही कई गाय, भेड़ और बकरियां भी बह गई.