प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना शिमला:हिमाचल दौर पर आईं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आपदा की इस घड़ी में हिमाचल की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम मोदी को जरा हिमाचल की ओर भी देखना चाहिए. राज्य में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. ताकि हिमाचल की मदद हो सके. ऐसे वक्त में ये नहीं देखना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस या बीजेपी की सरकार है.
शिमला दौरे पर प्रियंका गांधी ने कहा कुछ चीजें हैं, जो केंद्र सरकार ही कर सकती है. जैसे की नेशनल हाईवे हैं, जिनकी हालात बहुत ही खराब है. इनको दुरुस्त करने का काम केंद्र ही करता है. प्रियंका ने कहा हिमाचल में भारी तबाही हुई है. इस आपदा में सड़कें बह गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है. केंद्र सरकार को हिमाचल की इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे इस पर गौर करें.
प्रियंका गांधी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से कहा कि वह ये न देखें कि हिमाचल में सरकार कांग्रेस की है या बीजेपी की. इस स्थिति का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, न कांग्रेस राजनीति कर रही है और न ही बीजेपी को ऐसा करना चाहिए. केंद्र इस वक्त प्रदेश के लोगों की खुलकर मदद करें. केंद्र सरकार अगर इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करती है तो, इससे हिमाचल की और मदद हो जाएगी. उन्होंने कहा पहाड़ों पर स्थिति खतरनाक है. हिमाचल के लोग श्रमदान करके सड़कें और रास्ते बना रहे हैं. राहत कोष में खुलकर दान दे रहे हैं. केंद्र सरकार को भी प्रदेश का साथ देना चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल दौरे के दूसरे दिन शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. प्रियंका गांधी पहले समरहिल शिव बावड़ी मंदिर के पास हादसे वाली जगह पर पहुंची. यहां लैंडस्लाइड के बाद 20 लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर कि क्या हिमाचल में हुए नुकसान को संसद के विशेष सत्र में उठाया जायेगा? जिसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा संसद का विशेष सत्र किस लिए बुलाया जा रहा है? यह मालूम नहीं है, लेकिन कांग्रेस इस मसले को केंद्र के सामने प्रमुखता से उठाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार को स्पेशल रिप्रेजेंटेशन दी जाएगी.
आपदा प्रभावितों से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात वहीं, इस दौरान प्रियंका गांधी ने सेब पर आयात शुल्क घटाने पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा हिमाचल के लोग आपदा से जूझ रहे हैं. यहां के लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे वक्त में मोदी सरकार वाशिंगटन सेब पर आयात शुल्क कम करके अमेरिका के किसानों की मदद कर रही है. इसी तरह उद्योगपति सेब के दाम कम कर रहे हैं, इससे पहले से प्रभावित प्रदेश के सेब बागवानों पर दोहरी मार पड़ेगी. प्रियंका गांधी ने इसके बाद आपदा प्रभावित कृष्णानगर का दौरा भी किया. उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की. यहां करीब चार दर्जन परिवार विस्थापित हुए हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कई कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं.
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन दुखद है कि इतनी बड़ी त्रासदी में वो हिमाचल की ओर देख भी नहीं रहे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार इससे अपने स्तर पर नहीं निपट सकती. इसके लिए केंद्र की मदद की जरूरत है. प्रतिभा सिंह ने अमेरिकन सेब पर आयात शुल्क घटाने को दुखद बताया और कहा केंद्र अपने किसानों की बजाए अमेरिका के किसानों की मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें:प्रियंका गांधी ने शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, समरहिल शिव मंदिर में नुकसान का लिया जायजा