शिमला :मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हो गया (shimla tourists) है. वीकेंड पर शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी भी सौ फीसदी तक पहुंच गई (100 percent hotels occupancy in shimla) है. जिस कारण पर्यटकों को होटलों में कमरे नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं, कार्ट रोड के पास बनी लिफ्ट के पास पार्किंग भी गाड़ियों से फुल रही.
10 हजार गाड़ियां पहुंची शिमला : शिमला में पिछले 24 घंटों में दिल्ली व चंडीगढ़ की तरफ से 10 हजार से ज्यादा वाहनों ने प्रवेश (thousands of vehicles reaches Shimla) किया. शिमला के अलावा पर्यटक स्थलों- कुफरी, नारकंडा, छराबड़ा, चीनी बंगला, नालदेहरा में दिनभर पर्यटकों की चहल पहल रही. रविवार को शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटक सुहाने मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए.