दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई करेंगे धवन, भुवनेश्वर होंगे उप कप्तान - भारतीय टीम की अगुआई करेंगे धवन

जुलाई में श्रीलंका के सीमित ओवर क्रिकेट के दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे.

शिखर धवन
शिखर धवन

By

Published : Jun 11, 2021, 2:41 AM IST

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को जुलाई में श्रीलंका के सीमित ओवर क्रिकेट के दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे.

भारत को 13 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाले दौरे के दौरान श्रीलंका से तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही ट्वेंटी20 मैच खेलने हैं जो कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को जारी 20 सदस्यीय टीम में आल राउंडर हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को चुना है. युवा खिलाड़ी जैसे देवदत्त पडीक्कल और पृथ्वी साव उम्मीदों के अनुरूप टीम में शामिल हैं जिसमें युवा इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं.

टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडीक्कल, रूतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.

गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details