दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाराणसी : शिखर धवन का प्रवासी पक्षियों को खाना खिलाना नाविक को पड़ा भारी - migratory birds in Varanasi

वाराणसी में प्रशासन ने बर्ड फ्लू को देखते हुए यहां आए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखी है. इस बीच क्रिकेटर शिखर धवन वाराणसी पहुंचे, तो उन्होंने एक नाव पर बैठकर इन पक्षियों को दाना खिलाया और दाना खिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. प्रशासन ने इसे लेकर आपत्ति जताई है.

शिखर धवन
शिखर धवन

By

Published : Jan 25, 2021, 3:27 PM IST

वाराणसी :बीते दो दिनों से बनारस में मस्ती कर रहे इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन परेशानी में पड़ सकते हैं. बनारस में शिखर धवन ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया और इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. हालांकि इस गलती के लिए जिला प्रशासन उन्हें जिम्मेदार नहीं मान रहा है, फिर भी उनके साथ रहने वाले एक नाविक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

पक्षियों को दाना खिलाना बना मुसीबत
दरअसल, बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने 11 जनवरी से घाटों पर आए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगाई थी, लेकिन जिस नाविक के साथ शिखर धवन गंगा में नौका विहार करने गए थे. उसने उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी. यहां शिखर धवन ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया और इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया, जिसका संज्ञान लेते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने नाविक को इसका जिम्मेदार माना है.

दो दिनों तक रहे बनारस में
दो दिन पहले इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन अचानक से बनारस पहुंचे थे. शाम को विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और काल भैरव मंदिर में विशेष अनुष्ठान के बाद, उन्होंने ओमकारा फिल्म के गीत पर अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था. इंस्टाग्राम पर अपलोड इस वीडियो के बाद अगले दिन शिखर धवन गंगा आरती में शामिल होने भी पहुंचे थे. इस दौरान सुबह के वक्त ही शिखर धवन ने गंगा में नौका की सैर करते हुए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया था और अपनी फोटो को अपलोड करते हुए इंस्टाग्राम पर बनारस की शहर की चर्चा भी की थी.

पढ़ें -व्यवहारपरक समस्याओं को सुलझाने में कारगर है ईएफटी

जिला प्रशासन नहीं मान रहा धवन की गलती
इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया. जिलाधिकारी ने उस नाविक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, जो शिखर धवन को लेकर गया था. अधिकारियों का कहना है कि शिखर धवन सैलानी के रूप में वहां आए थे. उनको इस बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन नाविक को जिला प्रशासन के आदेश की जानकारी थी और उसने पता होते हुए भी शिखर धवन को इस बारे में अवगत नहीं कराया इसलिए नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details