मुंबई :शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराई गई एफआईआर पर कार्रवाई कराने की मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. इस संबंध में शर्लिन चोपड़ा ने एक वीडियो भी जारी किया है.
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सीएम उद्धव ठाकरे से की कार्रवाई की मांग - सीएम उद्धव ठाकरे
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराई गई एफआईआर पर कार्रवाई कराने की मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. इस संबंध में शर्लिन चोपड़ा ने एक वीडियो भी जारी किया है.
वीडियो में शर्लिन ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) और मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले (Hemant Nagrale, Mumbai Police Commissioner) से कार्रवाई करने की मांग की है. शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया में यह वीडियो जारी किया है. शर्लिन ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि राज कुंद्रा के खिलाफ जांंच होने पर सभी बातें साफ हो जाएंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई कराने की अपील की है. वीडियो के अंत में जानकारी देने के दौरान वह भावुक हो गईं.
बता दें कि 14 अक्टूबर को, अभिनेता शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज कराई था. इसमें उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी की बात कही थी.