दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा जानें क्यों लगाएंगे बाबा रामदेव की फैक्ट्री पर ताला

बेरोजगारी को लेकर शेर सिंह राणा ने राज्य सरकार और बाबा रामदेव को आड़ों हाथ लेते हुए जमकर हमला किया. राणा ने कहा उत्तराखंड की फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत स्थानियों को रोजगार देना चाहिए. बाबा रामदेव के फैक्ट्रियों में ज्यादातर बाहरी लोगों को रोजगार दिया गया है.

sher singh rana
sher singh rana

By

Published : Aug 31, 2021, 7:06 PM IST

रुड़की: फुलन देवी के हत्यारे औरराष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और बाबा रामदेव पर जमकर हमला बोला. राणा ने कहा कि उत्तराखंड की फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत स्थानियों को रोजगार देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वहीं, बाबा रामदेव की फैक्ट्री में प्रदेश के केवल 20 फीसदी युवाओं को ही नौकरी पर रखा गया है. ऐसे में वो बाबा की फैक्ट्री पर जल्द ही ताला जड़ेंगे.

शेर सिंह राणा ने कहा राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के बैनर तले स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा. बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए राणा ने कहा कि पतंजलि की फैक्ट्रियों में अधिकांश लोग बाहरी हैं. सबसे पहले शुरुआत यहीं से की जाएगी.

राज्य सरकार और बाबा रामदेव पर जमकर हमला बोला.

20 फीसदी युवाओं को नौकरी

राणा का आरोप है कि बाबा की फैक्ट्री में उत्तराखंड के महज 20 फीसदी युवाओं को नौकरी पर रखा गया है. जबकि नियमानुसार 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. राणा ने कहा कि प्रदूषण फैला रही बाबा की फैक्ट्री का जहर झेलें हम और रोजगार बाहर वालों को मिले, यह कतई नहीं चलेगा.

बता दें कि शेर सिंह राणा फूलन देवी की हत्या का मुख्य आरोपी है. इन दिनों वह राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहे हैं. राणा ने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया है. पिछले दिनों राणा ने हरिद्वार में स्थानीय युवाओं को रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी किया था.

हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेंगी

वहीं, प्रदर्शन में भारी भीड़ से हाइवे जाम करने के आरोप में राणा और उनके समर्थकों के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली, कनखल थाना और पथरी थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे. शेर सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेंगी. जिसमें उनका मुद्दा बेरोजगारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए.

उन्होंने कहा कि जो लोग बेरोजगार हैं, उनमें पोस्ट ग्रेजुएट को 15 हजार, ग्रेजुएट को 10 हजार इंटरमीडिएट या उससे कम शिक्षित बेरोजगार को 5 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाए. राणा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हरिद्वार जिले के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति की नौकरी लगवाएंगे, नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे.

बाबा रामदेव की फैक्ट्रियों से शुरू होगी तालाबंदी

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरिद्वार जिले की फैक्ट्रियों में केवल 17 से 18 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है. यही हाल बाबा रामदेव की फैक्ट्रियों का है और सबसे पहले वहीं तालाबंदी होगी.

गौरतलब है कि करीब ढाई वर्ष पूर्व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का गठन किया गया. जिसके बाद 2019 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में 8 प्रत्याशी खड़े हुए, जिन्हें 10 से 25 हजार वोट मिले. राणा ने दावा किया कि इन प्रत्याशियों ने भाजपा सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों को हराने का काम किया.

इसके साथ ही बिहार में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा. जिसमें 7 से 8 सीटों पर तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव की पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है, जितनी सीट हिस्से में आएंगी. उतनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

पढ़ेंःबंगाल में भाजपा को फिर लगा झटका, एक और विधायक टीएमसी में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details