दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता के सिर पर पत्थर से किया हमला, हालत गंभीर - श्योपुर दुष्कर्म के आरोपी की तालाश शुरू

श्योपुर में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला की आबरू लूटने और उसके सिर पर पत्थर से हमला कर फरार होने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है. आरोपी का नाम और पता एसपी आलोक कुमार सिंह की सख्ती और सूजबूझ की वजह से लग सका है. आरोपी की तलाश कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की जा रही है. एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. (Sheopur Rape Case)

Sheopur Rape Case
नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : Oct 16, 2022, 2:15 PM IST

श्योपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला के सिर पर पत्थर से वार किया और मृत समझकर उसे खेत में फेक कर भाग गया. सूचना के बाद पुलिस ने पीड़िता को श्योपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां उसे कई घंटे बीत जाने के बाद होश आया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि, आरोपी फिलहाल परिवार सहित फरार है. एक-दो दिन में उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. (Sheopur Rape Case)

नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म

मजदूरी की तलाश में शहर गई थी महिला: घटना पिछले सोमवार की है. कराहल के आमेट गांव निवासी आदिवासी समाज की महिला, पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने के बाद घर से निकाली गई थी. महिला दीपावली का सामान खरीदने के लिए श्योपुर बाजार गई थी. यहां उसकी मुलाकात एक अज्ञात व्यक्ति से हुई. उसने महिला को बातों में उलझाकर चाय के साथ नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद महिला के साथ दरिंदगी कर दी.

मृत समझकर खेत में फेक कर भागा:दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला के सर पर पत्थर से वार किया. आरोपी को लगा कि महिला की मौत हो गई है. वह महिला को मृत समझकर चंबल नहर कैनाल के पास छोड़कर फरार हो गया. गश्त के दौरान महिला को घायल हालत में पड़ी मिली. कोतवाली थाना पुलिस ने महिला को बेहोशी और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कई घंटे बाद जब महिला को होश आया तो उसने बताया कि, उसके साथ एक आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर दरिंदगी की है, फिर सर पर पत्थर मारकर उसे इस हालत में पहुंचा दिया. महिला आरोपी का नाम नहीं जानती थी. ना ही उसका पता और ठिकाना मालूम था.

जो जहां पाया वहीं किया शिकार! 24 घंटे में चार जगह चार परिचितों ने महिला से किया रेप

ऐसे हुई आरोपी की पहचान: इस मामले को एसपी आलोक कुमार सिंह ने चैलेंज के रूप में लिया. जिले के 3 पुलिस थानों की 8 टीमें बनाकर मामले की छानबीन शुरू कराई. शुरू में पुलिस के सामने कई दिक्कतें आई क्योंकि, आरोपी का ना तो नाम पता था और ना ठिकाना. पुलिस घटनास्थल के पास से आवाजाही करने वाले लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने लगी. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. श्योपुर शहर निवासी आरोपी कपिल राव परिवार सहित जिले से फरार है. गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.(Sheopur Rape Case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details