पटना:राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गुलजारबाग उत्तर रक्षा महिला गृह से निकलकर एक युवती ने महिला रिमांड होम के अधीक्षिका बंदना गुप्ता (Gaighat Shelter Home superintendent bandana gupta) पर सनसनीखेज आरोप(shelter home scandal in patna) लगाया है. युवती महिला रिमांड होम से बाहर आने पर सीधे महिला थाने में पहुंची, जहां उसने कई राज खोले. युवती ने बताया कि, गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह की अधीक्षिका बंदना गुप्ता द्वारा संवासिनों को नशे की सुई देकर अवैध कारोबार करने पर मजबूर किया जाता है.
युवती के इस आरोप से राजनीति गलियारे से लेकर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं युवती ने महिला थाने में अपना दर्द बयां करते हुए आरोप लगाया कि, रिमांड होम की अधीक्षिका बंदना गुप्ता बन्द संवासिनों को नशे का इंजेक्शन दिलवाकर गलत काम करने के लिये उत्प्रेरित करती थी. जब कोई संवासिनी विरोध करती तो, अधीक्षिका द्वारा उसपर बेतहाशा जुल्म ढाया जाता था.
वहीं इस आरोप पर जांच करने पहुंचे समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने रिमांड होम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ कई तथ्यों की भी जांच की, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला. निदेशक राजकुमार ने बताया कि, युवती इस तरह का आरोप क्यों लगा रही है, यह तो मुझे पता नहीं है. लेकिन जो आरोप अधीक्षिका पर लगाए गए हैं उसका कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है. फिर भी और भी तरीके से मामले की जांच की जा रही है.