दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : सुधार गृह से बाहर आई युवती ने खोले राज...'सुंदर लड़कियां हैं मैडम की फेवरेट' - Gaighat Shelter Home superintendent bandana gupta

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद अब राजधानी पटना का गायघाट शेल्टर होम (Gaighat Shelter Home Patna) विवादों में आ गया है. यहां से निकलकर एक युवती ने महिला रिमांड होम की अधीक्षिका बंदना गुप्ता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर..

Gaighat Shelter Home Patna
पटना का गायघाट शेल्टर होम

By

Published : Jan 31, 2022, 7:53 PM IST

पटना:राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गुलजारबाग उत्तर रक्षा महिला गृह से निकलकर एक युवती ने महिला रिमांड होम के अधीक्षिका बंदना गुप्ता (Gaighat Shelter Home superintendent bandana gupta) पर सनसनीखेज आरोप(shelter home scandal in patna) लगाया है. युवती महिला रिमांड होम से बाहर आने पर सीधे महिला थाने में पहुंची, जहां उसने कई राज खोले. युवती ने बताया कि, गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह की अधीक्षिका बंदना गुप्ता द्वारा संवासिनों को नशे की सुई देकर अवैध कारोबार करने पर मजबूर किया जाता है.

पटना का गायघाट शेल्टर होम कांड

युवती के इस आरोप से राजनीति गलियारे से लेकर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं युवती ने महिला थाने में अपना दर्द बयां करते हुए आरोप लगाया कि, रिमांड होम की अधीक्षिका बंदना गुप्ता बन्द संवासिनों को नशे का इंजेक्शन दिलवाकर गलत काम करने के लिये उत्प्रेरित करती थी. जब कोई संवासिनी विरोध करती तो, अधीक्षिका द्वारा उसपर बेतहाशा जुल्म ढाया जाता था.

वहीं इस आरोप पर जांच करने पहुंचे समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने रिमांड होम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ कई तथ्यों की भी जांच की, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला. निदेशक राजकुमार ने बताया कि, युवती इस तरह का आरोप क्यों लगा रही है, यह तो मुझे पता नहीं है. लेकिन जो आरोप अधीक्षिका पर लगाए गए हैं उसका कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है. फिर भी और भी तरीके से मामले की जांच की जा रही है.

युवती का आरोप है कि, 'अधीक्षिका की बात नहीं मानने पर या विरोध करने पर संवासिनों के साथ मारपीट की जाती है और उन्हें भूखा भी रखा जाता है. उत्तर रक्षा गृह में महिलाओं को इस कदर मजबूर कर दिया जाता है कि वे आत्महत्या करने को विवश हो जाती हैं. सुंदर लड़कियां मैडम की फेवरेट हैं. वे उन्हें खूब मानती हैं. जांच के बहाने उन्हें रिमांड से बाहर भेजा जाता है. लेकिन वैसी लड़कियां जो उनकी बात नहीं मानती वे उन्हें पहले तो परेशान करती हैं. फिर उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बता कर पागल खाने भेज दिया जाता है.'

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय

वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है.राजधानी पटना के गायघाट शेल्टर होम (Gaighat Shelter Home Patna) मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को नशा देकर गलत करने का प्रयास किया गया है. इसके लिए शेल्टर होम के संचालक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार में शेल्टर होम में ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं और जन अधिकार पार्टी इसको लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details