नई दिल्लीःभारी मशक्कत के बाद आखिरकार दिल्ली को अपना मेयर मिल गया. दिल्ली नगर निगम के चुनाव के रिजल्ट के ढाई महीने बाद बुधवार को AAP की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने BJP की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 वोटों से पराजित कर दिया. ओबरॉय को 150 और रेखा को 116 वोट मिले. इसके साथ ही शैली AAP की तरफ से दिल्ली की पहली मेयर भी बन गईं.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मेयर बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. उन्होंने शैली ओबेरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई दी.
सुबह 11.26 बजे शुरू हुई वोटिंग प्रक्रियाःसुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद आखिरकार दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की बैठक में मेयर चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. बुधवार को सुबह 11 बजे से चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पार्षदों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. ठीक 11 बजकर 26 मिनट पर चुनाव कराने के लिए उप राज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सदन पहुंचीं और उसके बाद तमाम पार्षद, सांसद और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत विधायकों की उपस्थिति में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर एक बजकर 42 मिनट पर पूरी हो गई. पीठासीन अधिकारी ने निगम सचिव भगवान सिंह और निगम के अधिकारियों को काउंटिंग के लिए बुलाया और उनकी उपस्थिति में मतपेटी खोलकर वोटों की गिनती शुरू हुई.
सांसदों से वोटिंग की शुरुआतः पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता व सुशील गुप्ता ने वोट डाला. निगम सदन की बैठक में वोट डालने आए बीजेपी के पांच सांसद हंसराज हंस, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा ने वोट डाले. करीब घंटे भर के बाद बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और मनोज तिवारी पहुंचे और उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज बीजेपी का ही मेयर बनेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को भले ही कम नम्बर आए हैं, लेकिन बीजेपी की जीत होगी. कई बार अंतर्मन से भी मतदान होता है.
मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी का चाल-चरित्र है, उससे साफ है कि बीजेपी जीतेगी. वोटिंग के लिए जब बीजेपी के नेता आ रहे थे, तब सदन में मौजूद पार्षद जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. गांधीनगर से बीजेपी विधायक अनिल बाजपेयी व्हीलचेयर से पहुंचे और मतदान के तुरंत बाद वहां से चले गए.
यह भी पढ़ेंः Delhi Espionage Case: जासूसी कराने की शिकायत पर चलेगा मुकदमा, सिसोदिया ने कही ये बात