नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर चुनी गई हैं. वहीं आप के आले मोहम्मद इकबाल भी सर्वसम्मति से डिप्टी-मेयर चुन लिया गया. इस तरह दोनों दोबारा क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर आसीन हो गए. इससे पहले, दिल्ली भाजपा ने नगर निगम मेयर एवं डिप्टी मेयर चुनाव से खुद को बाहर करने का निर्णय लिया था. बीजेपी पार्षदों का कहना था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है, जिस कारण नगर निगम में कोई कार्य नही हो पा रहा है. वहीं, 2 मई तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
वहीं सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर शैली और आले मोहम्मद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.
इससे पहले, मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. मुकेश गोयल पीठासीन अधिकारी के पद पर बैठे. पीठासीन अधिकारी बनाये जाने पर मुकेश गोयल ने केजरीवाल और उपराज्यपाल का धन्यवाद किया और शांति पूर्ण मतदान करने की अपील की. इसके तुरंत बाद बीजेपी ने शिखा राय का नाम मेयर चुनाव से वापस ले लिया. इस कारण शैली ओबेरॉय सर्वसम्मति से मेयर चुन ली गईं. मेयर चुनाव में पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था. आप की प्रत्याशी ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे. इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में थे.