दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PAK vs NZ: 'अफगानिस्तान के चलते कुछ ताकतें Pakistan को बलि का बकरा बनाना चाहती हैं' - international conspiracy

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है. हाल ही में कीवी टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी. ऐसे में पाक के आंतरिक मंत्री ने न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Imran Khan  Pakistan  Sheikh Rashid Ahmed  Sports News  शेख रशीद अहमद  न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द  New Zealand Cancelled Pakistan Tour  international conspiracy  अंतरराष्ट्रीय साजिश
आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद

By

Published : Sep 17, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:17 PM IST

नई दिल्ली:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे शुरू होने से ठीक पहले दौरे को रद्द करने का फैसला किया. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद ने शुक्रवार को कहा, यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत दौरा रद्द कर दिया गया है.

इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अहमद ने कहा, वह साजिशकर्ताओं का नाम नहीं लेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उसके बाद कुछ ताकतें पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें:अगले महीने होने वाले इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर संशय

एक टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, किवी टीम द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने के कुछ घंटे बाद अहमद ने कहा, न्यूजीलैंड के अधिकारियों के पास पाकिस्तान में खतरे का ठोस सबूत नहीं है.

अहमद ने कहा, मेहमान टीम के लिए देश में कड़े सुरक्षा के इंतजामों के बावजूद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का एकतरफा फैसला किया.

यह भी पढ़ें:PCB बॉस Raja पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड पर बरसे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुरक्षा अलर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने के फैसला किया है.

पीसीबी ने कहा, आज न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया है, जिसके चलते उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details