ढाका : शेख हसीना ने गुरुवार को पांचवे कार्यकाल के लिए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों के चुनाव के बहिष्कार के बीच सात जनवरी को हुए आम चुनाव में अवामी लीग को मिले भारी बहुमत के बाद शपथ ली है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति प्रासाद बंगभवन में आयोजित समारोह में 76 वर्षीय हसीना को पद की शपथ दिलाई और इस दौरान नेता, विदेशी राजनयिक, नागरिक समाज की हस्तियां और वरिष्ठ सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
वह बांग्लादेश की 12वीं प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य करेंगी. वह लागातार चार बार प्रधानमंत्री रही और यह उनका पांचवा कार्यकाल है. बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हसीना रणनीतिक रूप से अहम भौगोलिक क्षेत्र में अवस्थित दक्षिण एशिया के देश पर 2009 से ही शासन कर रही हैं. वह दुनिया की सबसे लंबे समय तक शासन कर रही महिला शासना प्रमुखों में से एक हैं. प्रधानमंत्री के शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई.
हसीना की पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 223 सीट पर जीत दर्ज की है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने सात जनवरी को मतदान कराने के लिए गैर राजनीतिक कार्यवाहक सरकार बनाने की मांग अस्वीकार किए जाने के बाद चुनाव का बहिष्कार किया था. हसीना ने अपने मंत्रिमंडल में 25 कैबिनेट मंत्रियों और 11 राज्य मंत्रियों को शामिल किया है. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हमें अभी तक (नए) मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के विभाग नहीं मिले हैं, लेकिन बृहस्पतिवार को बाद में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है.'