दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश : शेख हसीना ने पांचवी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली - pm of Bangladesh

Sheikh Hasina : शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 76 वर्षीय हसीना को पांचवी बार पीएम पद की शपथ राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने दिलाई. उनके अलावा अन्य कई मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. pm of Bangladesh

Sheikh Hasina took oath as Prime Minister for the fifth time
शेख हसीना ने पांचवी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

By PTI

Published : Jan 11, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 9:57 PM IST

ढाका : शेख हसीना ने गुरुवार को पांचवे कार्यकाल के लिए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों के चुनाव के बहिष्कार के बीच सात जनवरी को हुए आम चुनाव में अवामी लीग को मिले भारी बहुमत के बाद शपथ ली है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति प्रासाद बंगभवन में आयोजित समारोह में 76 वर्षीय हसीना को पद की शपथ दिलाई और इस दौरान नेता, विदेशी राजनयिक, नागरिक समाज की हस्तियां और वरिष्ठ सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

वह बांग्लादेश की 12वीं प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य करेंगी. वह लागातार चार बार प्रधानमंत्री रही और यह उनका पांचवा कार्यकाल है. बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हसीना रणनीतिक रूप से अहम भौगोलिक क्षेत्र में अवस्थित दक्षिण एशिया के देश पर 2009 से ही शासन कर रही हैं. वह दुनिया की सबसे लंबे समय तक शासन कर रही महिला शासना प्रमुखों में से एक हैं. प्रधानमंत्री के शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई.

हसीना की पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 223 सीट पर जीत दर्ज की है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने सात जनवरी को मतदान कराने के लिए गैर राजनीतिक कार्यवाहक सरकार बनाने की मांग अस्वीकार किए जाने के बाद चुनाव का बहिष्कार किया था. हसीना ने अपने मंत्रिमंडल में 25 कैबिनेट मंत्रियों और 11 राज्य मंत्रियों को शामिल किया है. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हमें अभी तक (नए) मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के विभाग नहीं मिले हैं, लेकिन बृहस्पतिवार को बाद में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है.'

हसीना ने नए मंत्रिमंडल में कुछ दिग्गज नेताओं को जगह नहीं दी है जिनमें पूर्व सरकार के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमन, वित्तमंत्री एएचएम मुस्तफा कमाल, योजना मंत्री अब्दुल मनन, कृषि मंत्री अब्दुल रज्जाक और वित्तमंत्री टीपू मुंशी शामिल नहीं हैं. निर्वतमान सरकार के 18 राज्य मंत्रियों में से 13 को भी नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है जिनमें विदेश राज्य मंत्री शहरियार आलम शामिल हैं. नए मंत्रिमंडल में 14 नए चेहरों को कैबिनेट मंत्री और सात नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया गया है. हालांकि उनमें से कुछ को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है.

जलने एवं झुलसने की समस्याओं के विशेषज्ञ डॉक्टर सामंत लाल सेन को एक टेक्नोक्रेट के तौर पर पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया. उनकी नियुक्ति ने कई लोगों को आश्चर्यचकित किया है क्योंकि उन्हें कभी भी राजनीतिक सक्रियता के लिए नहीं जाना जाता था. बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री तज़ुद्दीन अहमद की बेटी सिमिन हुसैन रिमी राज्य मंत्रियों की सूची में नामित नए चेहरों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें - मोदी ने शेख हसीना को दी बधाई, बोले- हम स्थायी व जन-केंद्रित साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध

Last Updated : Jan 11, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details