दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: आसनसोल में खुला शीश महल और वैक्स म्यूजियम, जानें खासियत

वैक्स म्यूजियम का हाल ही में उद्घाटन किया गया है. यहां विशिष्ट व्यक्तियों की मोम की मूर्तियां प्रदर्शित करायी गई हैं. हालांकि, मोम की मूर्तियों के निर्माण में कलाकार सुशांत रॉय का नाम पहले से ही विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है.

वैक्स म्यूजियम
वैक्स म्यूजियम

By

Published : Nov 9, 2021, 2:26 PM IST

आसनसोल : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दमान जिले में राज्य का पहला शीश महल और जिले का पहला वैक्स का म्यूजियम खुला है. इस म्यूजियम में जाने माने कलाकार सुशांत रॉय की कारीगरी प्रदर्शित की गई है. यह म्यूजियम औद्योगिक टाउनशिप आसनसोल में पहली बार खुला है.

इस म्यूजियम का हाल ही में उद्घाटन किया गया है. यहां विशिष्ट व्यक्तियों की मोम की मूर्तियां प्रदर्शित करायी गई हैं. हालांकि, मोम की मूर्तियों के निर्माण में कलाकार सुशांत रॉय का नाम पहले से ही विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है. वह लंबे अरसे से इस कारीगरी से जुड़े हुए हैं.

उनकी इस कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. इतना ही नहीं, उनकी कुछ कलाकृतियां कोलकाता के मोम के म्यूजियम में पहले से ही प्रदर्शित हैं.

म्यूजियम में ज्योति बसु, ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन, सुशांत सिंह राजपूत और सौमित्र चट्टोपाध्याय के मोम की मूर्तियों को प्रदर्शित कराया गया है. लेकिन संग्रहालय का मुख्य आकर्षण ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की मोम की मूर्ति है.

दूसरी ओर, शीश महल राजस्थान में राजमहल की आभासी प्रतिकृति है. उन्होंने राजस्थान के एक कलाकार की मदद से इस शीश महल का निर्माण कराया है. इस भवन को बनाने में करीब एक करोड़ रुपये खर्च किया गया है. शीश महल का फर्श भी कांच का बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details