मुंबई :शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) ने दावा किया था कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है और इस वक्त कश्मीर में है. इसको लेकर सीबीआई को चिट्ठी भी लिखी की गई थी. अब इस मामले में उनकी वकील सना आर खान ने ईटीवी भारत को बताया कि सीबीआई की निष्पक्ष जांच के लिए वह अर्जी दाखिल करेंगी.
उन्होंने बताया है कि इंद्राणी मुखर्जी ने उन्हें बताया था कि एक महिला अधिकारी ने उन्हें सूचित किया था कि वह 24 जून को डल झील के पास शीना बोरा से मिली थीं. वकील ने कहा कि वो महिला अधिकारी सीबीआई के सामने भी अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को निष्पक्ष जांच का निर्देश देने के लिए एक अर्जी दाखिल करेंगे.