नई दिल्ली:बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद अकबर अहमद द्वारा की गई कथित बदसलूकी मामले में भाजपा नेता शाज़िया इल्मी डिफेमेशन केस (मानहानि का मामला) करेंगी. उनका कहना है कि अक्सर उनके धर्म और पार्टी के नाम पर उन्हें जलील किया जाता है और अबकी बार वो ऐसे लोगों को सबक़ सिखाकर रहेंगी. मामले में क्रिमिनल केस पहले ही दर्ज किया जा चुका है. वहीं अब वो इसमें सिविल सूट दाखिल करेंगी.
शाजिया ने किया घटना का जिक्र
घटना का जिक्र करते हुए शाज़िया इल्मी ने बताया कि 5 फरवरी को वो एक प्राइवेट फंक्शन में अतिथि के तौर पर गई थीं. वहीं पर आए साउथ अमेरिका(चिली) के कुछ मेहमानों के साथ बातचीत कर रही थी और पौराणिक कथाओं के अनुसार पवनपुत्र हनुमान और सुग्रीव का साउथ अमेरिका में एक जगह से संबंध होने को लेकर अपनी रिसर्च के विषय में बता रही थी.
इसी दौरान पूर्व सांसद अखबार अहमद उनके पीछे आकर उन्हें अपशब्द कहने लगे. अखबर अहमद ने कहा कि वह उन्हें उनकी पार्टी के नाम से भी ज़लील किया और उनके धर्म को और पार्टी की विचारधारा को कटघरे में खड़ा किया गया.
शाज़िया इल्मी ने कहा कि उन्हें अपमानित तो किया ही गया साथ ही उन्हें डराया भी गया. एक बार को तो उन्हें लगा कि BSP के पूर्व सांसद उन पर हाथ न उठा दें. हालत कुछ ऐसे हो गए थे कि पार्टी में थोड़ी देर रुकना भी उनके लिए मुश्किल हो गया. बाद में अपने घर आते में भी रास्ते भर वो रोती रही. इसी के बाद उन्होंने पुलिस से ये शिकायत के साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने भी अपना बयान दर्ज कराया है.
पढ़ें :शाजिया इल्मी ने बीएसपी के पूर्व सांसद डम्पी पर लगाए आरोप, शिकायत दर्ज
पुलिस पर भी उठाए सवाल
शाज़िया इल्मी ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पहले उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी लेकिन अब जबकि शिकायत दर्ज की जा चुकी है. वो इस मामले को आगे लेकर जाएंगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में ज़िम्मेदार व्यक्ति को एक सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि वो आगे से किसी महिला के साथ ऐसी हरकत न करें.