चेन्नई :अन्नाद्रमुक की पूर्व अंतरिम महासचिव वी. के शशिकला को जेल में रहने के दौरान स्पेशल सुविधा मिलने के मामले में जमानत मिल गई है. शशिकला की भाभी इलावरसी को भी बेंगलुरु की एसीबी कोर्ट ने जमानत दे दी. शशिकला और उनकी भाभी इलावरसी शुक्रवार को बेंगलुरू में एक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अदालत के समक्ष पेश हुईं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2018 में आरोप लगाया था कि पूर्व अन्नाद्रमुक महासचिव और उनके परिजनों ने बेंगलुरु जेल में कैद के दौरान तरजीही व्यवहार (खास ट्रीटमेंट) किया.
मामले की जांच का जिम्मा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विनय कुमार को सौंपा गया था. कथित तौर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिंडाल्गा जेल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के आधिकारिक आवास पर छापे मारे. रिपोर्ट पर कोई प्रगति नहीं होने के कारण कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई. हाई कोर्ट ने एसीबी से 25 अगस्त, 2021 तक सीलबंद लिफाफे में जांच का विवरण जमा करने को कहा था.